
सरगुजा। प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक के शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर जब यह खबर प्रकाशित हुई, तो शिक्षा विभाग हरकत में आया और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड स्थित ग्राम गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक शाला में शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते लगातार शराब के नशे में स्कूल आता था। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 24 फरवरी को शिक्षक फिर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता को दी। गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें शिक्षक को नशे की हालत में पाया गया। इसके बाद रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेजी गई, जिन्होंने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे अन्य शिक्षकों को भी सबक मिलेगा। वहीं, शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।