गरियाबंदछत्तीसगढ़राजनीति

तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा… BJP विधायक बोले- जितना सीधा हूं, उतना ही टेढ़ा भी हूं

राजिम विधायक रोहित साहू का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने एक व्यक्ति को खुलेआम चेतावनी दी और सभा में आपत्तिजनक बयान दिए, जिससे जनता में रोष है। स्थानीय नेताओं ने उनकी आलोचना की, जबकि समर्थकों ने इसे सियासी साजिश बताया।

विधायक रोहित साहू का विवादित बयान।

HighLights

  1. राजिम विधायक रोहित साहू की धमकी, जनता में नाराजगी
  2. बीजेपी विधायक के विवादित बयान, जनता ने बताया अहंकारी
  3. विधायक साहू बोले- “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा”

गरियाबंद : राजिम विधायक रोहित साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक कहते दिख रहे हैं कि, “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा, रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है, तुम रोहित साहू को नहीं जानते।” यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

कुछ लोग इस बयान को जनता के प्रति अहंकारी रवैये का उदाहरण बता रहे हैं, वहीं उनके समर्थक इसे सियासी साजिश करार दे रहे हैं।

इन बयानों से भी जनता में नाराजगी

बोरसी गांव में प्रचार के दौरान विधायक रोहित साहू ने कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का जिक्र करते हुए कुछ लोगों को तलवा चाटने वाला कह दिया, जिससे सभा में मौजूद भीड़ भड़क उठी।

इस दौरान उनका एक और बयान चर्चा का विषय बन गया, जिसमें वे कहते दिखे कि “तय दारू पीके मोर सामने बात मत कर। समझ गे। अभी अंदर करवाहूं।” इस बयान को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है।

विस चुनाव में वोट नहीं मिले

अरंड गांव में भी विधायक के भाषण ने विवाद खड़ा कर दिया। जब ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी तो उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें यहां से पर्याप्त वोट नहीं मिले, इसलिए इस क्षेत्र की मांगों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही। ग्रामीणों का कहना है कि यह बयान लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है।

स्थानीय नेताओं की प्रतिक्रिया

बोरसी विवाद को लेकर स्थानीय भाजपा नेता नरेंद्र साहू ने कहा गांव के लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। कांग्रेस-भाजपा अपनी जगह है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को सबको साथ लेकर चलना चाहिए।

वहीं, मुकेश साहू ने भी विधायक के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि, विधायक को जनता से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए थी। इससे माहौल खराब होता है और समर्थकों में भी असंतोष फैलता है।

विधायक की सफाई, कांग्रेसी कार्यकर्ता कर रहे थे हंगामा

इस पूरे मामले में जब विधायक रोहित साहू से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो अधूरा है और इसे गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है।

विधायक के करीबियों के अनुसार यह वीडियो एक जनसभा के दौरान का है, जहां कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता शराब पीकर पहुंचे थे और हंगामा कर रहे थे। विधायक के इस बयान पर सोशल मीडिया में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button