
बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर की नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज संपन्न हुआ। इस दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी, जिसने समारोह में उपस्थित लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया। शपथ ग्रहण के दौरान, महापौर पूजा विधानी ने ‘भारत की संप्रभुता’ की जगह ‘भारत की सांप्रदायिकता’ पढ़ दिया। इस त्रुटि को तुरंत संज्ञान में लेते हुए, शपथ दिला रहे कलेक्टर ने उन्हें टोकते हुए सही शब्दों के साथ पुनः शपथ लेने का निर्देश दिया।परिणामस्वरूप, महापौर विधानी ने दोबारा सही शब्दों के साथ शपथ ग्रहण किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।इस संदर्भ में, महापौर पूजा विधानी ने कहा, मुझसे गलती हुई होगी, इसलिए मुझे पुनः पढ़ने के लिए कहा गया, जिसके बाद मैंने फिर से पढ़कर शपथ ग्रहण को पूरा किया। मुझे भले ही शपथ लेना नहीं आया, लेकिन 5 साल में काम करके दिखाऊंगी। निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। जनता के अनुरूप काम कर के दिखाएंगे।
इस घटना ने शपथ ग्रहण समारोह को चर्चा का विषय बना दिया है, लेकिन महापौर ने अपने आगामी कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया है।