UP News: टैक्स चोरी के मामले में ED को हवाला कारोबारी अट्टू की तलाश, सपा नेता अबू आजमी का करीबी होने का संदेह

ईडी ने करोड़ों रुपये की आयकर चोरी के मामले में हवाला कारोबारी अट्टू की तलाश शुरू की है। सूत्रों का कहना है कि हवाला कारोबारी सपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी का करीबी रहा है। सपा नेता आजमी के करीबी रहे व्यवसायी अनीसुर्रहमान की भूमिका की भी जांच चल रही है। हवाला कारोबारी के माध्यम से लगभग तीन करोड़ रुपये मुंबई पहुंचाए गए थे।
HIGHLIGHTS
- वाराणसी के विनायक समूह के विरुद्ध चल रही जांच
- छानबीन के दौरान अट्टू की भूमिका आई है सामने
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपये की आयकर चोरी के मामले में हवाला कारोबारी अट्टू की तलाश शुरू की है। वाराणसी के विनायक समूह के विरुद्ध कर चोरी के मामले की छानबीन के दौरान उसकी भूमिका सामने आई है।
सूत्रों का कहना है कि हवाला कारोबारी सपा के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी का करीबी रहा है। सपा नेता आजमी के करीबी रहे व्यवसायी अनीसुर्रहमान की भूमिका की भी जांच चल रही है। हवाला कारोबारी के माध्यम से लगभग तीन करोड़ रुपये मुंबई पहुंचाए गए थे। संदेह है कि यह रकम सपा नेता को पहुंचाई गई थी।