CG News: 19 से 21 तक सारनाथ एक्सप्रेस रद्द, रेल यात्रियों को बड़ा झटका

दुर्ग से छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया है। 19, 20 एवं 21 फरवरी को सारनाथ एक्सप्रेस नहीं जाएगी। वहीं 21, 22 एवं 23 फरवरी को छपरा से आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस भी रद रहेगी। रेलवे ने मंगलवार की दोपहर इसका आदेश जारी किया।
पहले से बुकिंग कराए यात्रियों एवं खासकर महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन के इस निर्णय से झटका लगा है। खासबात यह है कि इस रूट पर चलने वाली नवतनवा एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन में वेटिंग चल रही है। औसतन छह सौ यात्री प्रतिदिन दुर्ग से सारनाथ से रवाना हो रहे हैं।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ समापन की ओर है परंतु इस रूट की ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपितु भीड़ बढ़ने लगी है। ट्रेनों में अभी भी वेटिंग लग रही है। इस बीच ट्रेनों की लेटलतीफी एवं रूट डायवर्ट करने से भी यात्री परेशान हो गए हैं। खासकर सारनाथ एक्सप्रेस को लेकर यात्री लगातार शिकायत कर रहे हैं।
दुर्ग रेलवे स्टेशन से 16 फरवरी को छपरा के लिए रवाना हुई सारनाथ एक्सप्रेस को सोमवार की सुबह कटनी के पास मुड़वारा स्टेशन में अचानक रोक दिया गया था। वहां यात्रियों को जानकारी दी गई दी गई कि उक्त ट्रेन सागर, झांसी होते हुए चलाई जाएगी। इसके बाद यात्री भड़क उठे थे। ट्रेन का रूट डायवर्ट कर सागर, झांसी, कानपुर होते हुए लखनउ रवाना किया गया।
लेटलतीफी, 15 घंटे बाद भी नहीं पहुंची थी सारनाथ सहित अन्य लगातार लेटलतीफ चल रहीं हैं। छपरा से दुर्ग आने वाली सारनाथ बीते चार दिनों से कभी दो घंटे, कभी तीन घंटे, कभी पौने पांच घंटे तो कभी नौ घंटे विलंब से पहुंची। सुबह की ट्रेन शाम को पहुंचने से यात्री बेहाल हैं वहीं रही सही कसर रूट डायवर्ट करने से पूरी हो गई।
मंगलवार की सुबह दुर्ग पहुंचने वाली छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रात 11 बजे तक नहीं पहुंच पाई थी। इस वजह से दुर्ग से छपरा के लिए तय समय पर ट्रेन रवाना नहीं हो पाई थी। रेलवे ने बताई यह वजह रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को परिचालनीक कारण से रद्द करना बताया है।
रेलवे के अुनसार 19, 20 एवं 21 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं दिनांक 21, 22 एवं 23 फरवरी को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।