UP News: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय में बवाल, 12 छात्रों पर मुकदमा दर्ज

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रनेताओं ने जमकर हंगामा किया। कुलपति कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश की। पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रनेताओं को हिरासत में लिया। 12 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव उनका अधिकार है। मौके पर छात्रों ने पुलिस से भी जमकर नोंकझोक की।
HIGHLIGHTS
- प्रदर्शन के लिए इंदिरा बाल विहार से एडी बिल्डिंग तक लेटकर पहुंचे छात्रनेता
- कुलपति से मिलने के लिए कार्यालय में पुलिस से भी की जमकर नोंकझोक
- कुलपति कक्ष का दरवाजा तोड़कर गोवि आराजकता फैलाने की कोशिश
गोरखपुर। छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रनेताओं का जोश लंबे समय बाद मंगलवार को एक बार फिर उबाल खा गया। उन्होंने कुलपति कार्यालय में इसके लिए जमकर बवाल काटा। प्राक्टर के अलावा पुलिस से भी जमकर नोंकझोक की।
कुलपति तक पहुंचकर अपनी मांग रखने के लिए जब उन्होंने कुलपति कक्ष का दरवाजा तोड़कर अराजकता फैलाने की कोशिश की तो पुलिस का धैर्य भी जवाब दे गया। सभी प्रदर्शनकारी नेताओं को पुलिस बल प्रयोग करते हुए हिरासत में ले लिया और देर शाम हंगामें में शामिल एक पुरातन छात्र सहित 12 छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।