UP News: सीएम योगी के शहर में अब सस्ता होगा मानचित्र पास कराना, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बदले नियम

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से मानचित्र पास कराना अब और सस्ता हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जीडीए ने उपविभाजन और निरीक्षण शुल्क को हटा दिया है। यह आदेश 28 अप्रैल 2023 से लागू होगा। इस बदलाव से लोगों को काफी राहत मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 28 अप्रैल 2023 को आदेश दिया था। उसके बाद कुछ प्राधिकरणों ने यह व्यवस्था लागू कर दी थी।
गोरखपुर। महानगर वासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) से मानचित्र पास कराना सस्ता हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के कुछ प्राधिकरणों ने यह नियम लागू कर दिया था।
जीडीए उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन ने 25 सितंबर को आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश 28 अप्रैल 2023 से लागू होगा। इस बीच जो लोग मांग पत्र के बाद पैसा जमा कर चुके होंगे, उनपर यह आदेश लागू नहीं होगा। जिनको मांग पत्र जारी हुआ है लेकिन पैसा जमा नहीं किया गया है, उन्हें लाभ मिलेगा।