UP News: किसानों को मुआजवा दिलाने के लिए महापंचायत, भैंसा-बुग्गी रैली निकालेगी भाकियू

बुलंदशहर में काली नदी के पानी से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन ( भाकियू ) महाशक्ति गुट ने महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में भैंसा-बुग्गी रैली निकालने की रणनीति तैयार की गई। किसानों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें हर साल फसल बर्बाद होने से नुकसान उठाना पड़ता है ।
बुलंदशहर। शहर शिकारपुर रोड स्थित भाकियू महाशिक्त गुट के राष्ट्रीय कार्यालय पर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें काली नदी के पानी से बर्बाद फसल का मुआवजा दिलाने भैसा-बुग्गी रैली निकालने की रणनीति तैयार की गई।
भाकियू महाशक्ति गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि काली नदी का जल स्तर बढ़ने से खेतों में पानी भरने से फसलों में नुकसान हुआ है। फसलों के नुकसान के मुआवजा दिलाने को लेकर दोबार जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया है।