पति ने टोकरी में डाला चूहे मारने के लिए नीचे रखे हुए जहर वाला टमाटर,चटनी बनाकर खाने से पत्नी की मौत

कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चूहा मारने के लिए जहर डाले गए टमाटर की चटनी खाने से महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि उस टमाटर को महिला के पति ने गलती से गिरा समझकर उपर टोकरी में रख दिया था।
इधर सूत्रों कि माने तो बिंजरा गांव में कार्तिक राम मजदूरी करता है वही उसे फोन पर सूचना मिली की उसकी पत्नी बसंती उल्टी-दस्त से परेशान है और उसकी तबीयत बिगड़ रही है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले ही बसंती ने टमाटर की चटनी खाई है।
जिसके बाद पत्नी बसंती को तुरंत जिला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इधर जिला अस्पताल चौकी प्रभारी की माने तो परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच संबंधित थाने को भेजी जाएगी।
वही दूसरी तरफ पुलिस की पूछताछ में कार्तिक राम ने बताया कि चूहों से परेशान होकर बसंती ने टमाटर में इंजेक्शन के जरिए जहर डाला था चूहे मारने का दवा डालने के बाद टमाटर को नीचे रखकर वह जंगल में पत्ता तोड़े चली गई थी।इस बीच जब कार्तिक ने नीचे गिरा टमाटर देखा तो उसे लगा कि टमाटर गलती से नीचे गिरा है और उसने दवा भरे टमाटर को वापस टोकरी में रख दिया और मजदूरी करने निकल गया।
इस बीच कार्तिक की पत्नी बसंती जंगल से पत्ता तोड़कर घर पहुंची उसने भूख मिटाने के लिए टमाटर की चटनी बनाने अनजाने में टोकरी में रखा वही टमाटर खा लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई फिलहाल महिला का पोस्टमॉर्टम कर उसका शव परिजन को सौंप दिया गया है।