बुधवार को रायपुर के बेबीलान टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर विजय बसोने ने आत्महत्या कर ली। मामले की वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। विजय मध्य प्रदेश के बालाघाट का रहने वाला था। वह लोधीपारा में किराये का मकान लेकर रह रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विजय बसोने पहले बेबीलान टॉवर में ही अकाउंटेंट का काम करता था। मगर, किसी वजह से उसकी नौकरी छूट गई थी। इसके बाद वह दूसरे होटल में काम करने लगा था। इसके बाद अचानक वह इस होटल में पहुंचा और आत्महत्या कर ली।