VIP रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या

रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है वही बताया जा रहा है कि उक्त घटना के बाद आनन फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इधर सूत्रों कि माने तो मृतक की पहचान विजय बसोने के रूप में हुई है जो एक सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के अंडर में कार्यरत था इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
वही दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों कि माने तो आज दोपहर करीब 1 बजे उन्हें जानकारी मिली थी कि थाना तेलीबांधा के अंतर्गत बेबीलोन टॉवर की सातवीं मजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी है। जांच के दौरान उसके पास से हमने एक आईडी कार्ड बरामद किया है जिससे पता चला की उसका नाम विजय बसोने है और वह पंडरी का रहने वाला है फिलहाल मृतक ने ऐसा जानलेवा कदम क्यों उठाया इसकी जांच जारी है।