छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन
छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख राजनेता और अभिनेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया है। इन्होंने अपने जीवनकाल में कई यादगार फिल्में और राजनीतिक योगदान दिए हैं। राजेश अवस्थी गरियाबंद में नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया। रविवार रात सीने में दर्द के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। राजेश अवस्थी के निधन की सूचना मिलते ही छॉलीवुड में शोक छा गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने भी छॉलीवुड एक्टर के निधन पर शोक संवेदनाए प्रकट की हैं।
जानकारी के मुताबिक राजेश अवस्थी फिलहाल गरियाबंद में नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए गए थे। रविवार रात को उनके सीने में दर्द हुआ और उनका निधन हो गया। राजेश अवस्थी 42 साल के थे।
3 फरवरी को को दोपहर 1 बजे राजधानी रायपुर के महादेव श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान छॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस समेत भाजपा नेता भी उनके घर पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे । मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा एवं अन्य दिग्गज भाजपा नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे |
इन फिल्मों में किया था काम
राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर एक्टर थे, उन्होंने परशुराम, माया दे दे माया लेले, किरिया, मायारू बाबू, टूरा चायवाला सहित कई फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने अनारकी नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था। इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के भी कई बड़े एक्टर ने काम किया था।
उनकी आखरी प्रदर्शित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘टूरा चायवाला’ थी। राजेश अभिनीत आख़री छत्तीसगढ़ी फ़िल्म प्रोड्यूसर गजेन्द्र श्रीवास्तव के प्रोडक्शन हाऊस की ‘मया होगे चोरी चोरी’ थी, जिसका रिलीज़ होना बाकी है। राजेश के बड़े भाई प्रकाश अवस्थी छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने हीरो एवं डायरेक्टर हैं। प्रकाश एवं राजेश छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मया-2’ में एक साथ नज़र आए थे और यह पारिवारिक फ़िल्म सराही गई थी।
राजेश अवस्थी फिल्मों के साथ राजनीति में भी सक्रिय रहे, उन्होंने प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को भी आगे बढ़ाया था।