दो पत्नियों की लड़ाई के बीच फंसा पति, प्रॉपर्टी हड़पने के लिए पत्नी ने सिलेंडर किया चालू, फिर माचिस उठाकर लगाई आग
-रायपुर में पत्नी ने अपने पति की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. महिला ने सिलेंडर चालू कर आग लगा दी. घटना को अंजाम व्यक्ति की दूसरी पत्नी ने दिया है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक पत्नी ने अपने पति की प्रॉपर्टी हड़पन के लिए उसे जिंदा जला दिया. महिला ने अपने पति को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की लेकिन उसका इरादा पूरा नहीं हो पाया. इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया, फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज जारी है. इस पूरी घटना को अंजाम व्यक्ति की दूसरी पत्नी ने दिया है. व्यक्ति के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
व्यक्ति की हैं दो पत्नियां
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 23 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि मुजगहन इलाके के एक निजी अस्पताल में एक व्यक्ति जली हुई हालत में भर्ती हुआ है. पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट जानने के बाद पीड़ित का मजिस्ट्रेट के सामने बयान लिया. व्यक्ति ने बताया कि उसकी दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी क्मणी बंजारे और दूसरी पत्नी सूरज बाई जोशी है. दोनों पत्नियां अलग-अलग घर पर रहती है.
दूसरी पत्नी करती थी विवाद
पीड़ित शिव कुमार ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी उस पर प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए दबाव डालती थी. जब वह मना कर देता था तो वह विवाद करने लग जाती थी. सूरज बाई चाहती थी कि वह उसकी सारी प्रॉपर्टी उसे ही दे. वह उसे पहली पत्नी से मिलने को लेकर भी टोका करती थी. जिसके चलते दोनों के बीच विवाद भी होता था.
दोंनों में हुआ विवाद
14 जनवरी को शिव अपनी पहली पत्नी रुक्मणी से मिलकर दूसरी पत्नी के घर पहुंचा. तब दूसरी पत्नी सूरज बाई उससे पैसों की मांग करने लगी. वहीं दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर फिर विवाद भी हुआ. शिवकुमार विवाद के बाद खाना खाकर वहीं सो गया.
पत्नी ने लगाई आग
रात करीब साढ़े 11 बजे सूरज बाई ने घर के सिलेंडर का वॉल्व खोल दिया. जिससे पूरे घर में गैस भर गई. फिर उसने घर के बाहर से माचिस मार कर घर में आग लगा दी. आग लगते ही शिवकुमार उसकी चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर गुल सुनते ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.