अपराध

उत्तर प्रदेश में BJP विधायक के साथ साइबर धोखाधड़ी… बिना OTP क्रेडिट कार्ड से निकाले गए 2.65 लाख रुपए

बुलंदशहर में भाजपा के सदर विधायक प्रदीप चौधरी ठगी का शिकार हुए हैं। अपराधी ने उनसे बैंक का अधिकारी बनकर बात की। विधायक समझ नहीं सके और अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा कर दी।

HIGHLIGHTS

  1. अमेरिकन एक्सप्रेस का क्रेडिट कार्ड है विधायक के पास
  2. 5 अगस्त को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया था कॉल
  3. धोखाधड़ी का केस दर्ज, बुलंदशहर पुलिस कर रही जांच

ब्यूरो, बुलंदशहर (Cyber ​​fraud in UP)। देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr News) का है। यहां भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी के साथ 2.65 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई।

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन होने पर ओटीपी (OTP) आता है, लेकिन इस मामले में कोई ओटीपी नहीं आया। साइबर ठगों ने तीन बार रुपए निकाले, लेकिन विधायक जी को पता नहीं चला। बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई, जहां जांच जारी है।

naidunia_image

पढ़िए विधायक के साथ ठगी का पूरा किस्सा और रहें अलर्ट

  • विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके पास अमेरिकन एक्सप्रेस का क्रेडिट कार्ड है।
  • 5 अगस्त को रजिस्टर्ड मोबाइल पर कॉल आया था। कॉलर ने खुद बैंक अधिकारी बताया था।
  • कॉलर ने MLA से अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी मांगी, जो उन्होंने दे दी।
  • विधायक कॉलर को बैंक अधिकारी समझ कर बात करते रहे और फिर फोन कट हो गया।
  • इसके बाद बिना ओटीपी आए क्रेडिट कार्ड से जुड़े बैंक खाते से 2,65,824 रुपए ट्रांसफर हो गए।
  • जानकारी लगने के बाद विधायक ने उसी नंबर पर कॉल की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
  • ठगी का पता चलने के बाद उन्होंने संबंधित बैंक के कस्टमर केयर पर भी शिकायत दर्ज कराई।
  • मामला पुलिस तक पहुंचा जहां साइबर क्राइम में अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

naidunia_image

शिकायत मिलने के बाद क्या करती है पुलिस

इस तरह की ठगी के मामले साइबर पुलिस के पास जाती है। पुलिस सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश करती है कि ठगी कहां से हुई है। कई बार ठग किसी अन्य राज्य या देश में बैठ होते हैं।

यदि अपराधियों के बारे में जानकारी मिल जाती है, तो सबसे पहले उनके खाते सील किए जाते हैं। इस तरह पुलिस कई लोगों को धोखाधड़ी की राशि वापस भी दिला चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button