
जिले में रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं| सभी बच्चों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है| अब बच्चों की हालत बेहतर बताई जा रही है. यह मामला सेमरा सी गांव का है|
दरअसल मंगलवार को ये सभी बच्चे स्कूल से लौटते समय खेलते हुए रतनजोत के बीज खा लिए थे| इसके बाद रात में इनकी तबियत बिगड़ी. सभी को उल्टियां होने लगी| पूछताछ में बच्चों ने बताया कि कि उन्होंने रतनजोत के बीज खाए थे|
इसके बाद सभी बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया| डॉक्टरो ने बताया कि इलाज के बाद सभी की हालत अब ठीक है| जल्द अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी|