भारतीय प्रजातांत्रिक शुद्ध गांधीवादी कृषक दल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री के के शुक्ल जी द्वारा 19/01/2025 को सभी जिलों के पदाधिकारियों का रायपुर मे बैठक आहूत किया गया था जहाँ नगरीनिकाय चुनाव से सम्बंधित चर्चा किया गया चर्चा उपरांत सभी जिला के कार्यकर्ताओ ने नगरी निकाय चुनाव मे हिस्सा लेने की इक्छा जाहिर किये,
परन्तु प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम शुक्ल ने कोर कमेटी मे बात रखने और उसके पश्चात निर्णय लेने की बात कही, बैठक मे बिलासपुर से हरेंद्र सिंह जांजगीर से राजेश बरेठ कोरबा से दिपेन्द्र चंद्रा रायपुर से गजेंद्र ठाकुर दुर्ग से योगेश दुबे धमतरी से डॉ मेश्राम कांकेर से मोतीलाल मिश्रा रायगढ़ से भुवनेश पाण्डेय मुंगेली से रेखराम मोहिले आदि सभी जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे|