एनकाउंटर में मारे गए अनुज के शरणदाता की तलाश में फिर उन्नाव पहुंची STF, मचा हड़कंप

सुल्तानपुर डकैती में एक लाख के इनामी अमेठी के अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद एसटीएफ मुठभेड़ स्थल पर पहुंची। आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच की। अनुज को किसने शरण दी थी इसकी जानकारी जुटाने के साथ भागे साथी की तलाश की जा रही है। वहीं एसटीएफ को देखकर हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे किसान वहां से भाग गए।
उन्नाव। सुलतानपुर डकैती में एक लाख के इनामी अमेठी के अनुज प्रताप सिंह की मुठभेड़ में मौत के दूसरे दिन मंगलवार को भी एसटीएफ मुठभेड़ स्थल पर पहुंची। आसपास की जगह को बारीकी से देखा। इसके बाद बेथर से लेकर कोलुहागाड़ा तक पड़ने वाले सभी गांव पहुंची। चर्चा है कि अनुज को किसने शरण दी थी, एसटीएफ अब इसकी जानकारी जुटाने के साथ भागे अनुज के साथी की तलाश कर रही है।
उधर एसटीएफ के वाहनों को देख खेतों में काम कर रहे किसान एनकाउंटर की दहशत में भाग पड़े। एसटीएफ ने कोलुहागाड़ा गांव जाकर कई लोगों से अनुज प्रताप व उसके साथी के बारे में जानकारी ली। एसटीएफ के जाने के बाद लोग मुठभेड़ वाली जगह पर भी पहुंचे।