
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाजा बदलते दिख रहा है. जहां ठंड ने लोगों की हालत खराब कर दी है. वहीं, अब मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिन बारिश होने के आसार हैं. वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगर घर से बाहर निकलें तो वेदर अपडेट एक बार जरूर देख लें.
बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में दो दिन यानी आज और कल ठंड बढ़ने के साथ बारिश के आसार हैं. 24 घंटे न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं रहेगा. मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक समुद्र से आ रही नमी के कारण बादल छाए हुए हैं. जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं. बताया जा रहा कि रायपुर में आज की न्यूनतम तापनाम 17.43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान 28.96 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम ड्राई रहेने के साथ बादल छाए रहेंगे.
अभी ठंड से कोई राहत नहीं
मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है. फिलहाल प्रदेश में ठंड से कोई राहत नहीं है, तापमान में अभी और गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश होने की संभावना जताई है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं. हालंकी रात का टेम्प्रेचर 2-3 डिग्री तक धीरे-धीरे बढ़े सकता है यानी रात में ठंड से मामूली राहत मिल सकती है . इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी है.