छत्तीसगढ़पुलिस प्रशासन
क्राइम किलर IPS शशिमोहन सिंह का SSP प्रमोशन, स्टार-रिबन लगाया, सीएम साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के जशपुर में क्राइम किलर आईपीएस शशि मोहन सिंह का प्रमोशन हो गया है। उन्हें एसपी से एसएसपी बनाया गया है। इस मौके पर खुद मुख्यमंत्री साय ने बधाई दी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह को एसएसपी के पद पर पदोन्नत होने के अवसर पर बैच और स्टार पहनाकर बधाई दी। दरअसल, यह आयोजन बगिया स्थित मुख्यमंत्री के निजी निवास पर बीती रात 11 बजे पीपींग सेरेमनी के तहत संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार और पत्नी रेखा सिंह व बेटे रिभु समर्थ सिंह भी उपस्थित थे।शशिमोहन सिंह 1997 बैच के डीएसपी रहे हैं। 2012 में उन्हें आईपीएस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। पिछले एक वर्ष से वे जशपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं।