
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में शुक्रवार की दोपहर जमीन विवाद को लेकर 2 भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक परिवार ने डंडे व कुल्हाड़ी से प्रहार कर मां-बेटे की हत्या कर दी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में करीब 10 लोग शामिल हैं।
प्रतापपुर विकासखंड के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी टोप्पो परिवार के 2 भाइयों बीच जमीन बंटवारे का लंबे समय से विवाद चल रहा है।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
हत्या की सूचना मिलते ही खडग़वां चौकी की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने मृत मां-बेटे का शव व गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में माघे टोप्पो की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।