Bijapur IED Blast: रोता-बिलखता परिवार, नम आंखों से विदाई… बलिदानी जवानों के अंतिम संस्कार में CM भी हुए भावुक
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 जनवरी (सोमवार) को हुए नक्सली हमले में 9 जवान बलिदान हुए थे। इसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के नौ जवान एक ड्राइवर शामिल हैं। वहीं आज मंगलवार को बलिदानी ड्राइवर तुलेश्वर राणा का पार्थिव शरीर गृह गांव तोकापाल ब्लॉक के आरापुर लाया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके गांव पहुंचे। स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बीजापुर नक्सली हमले के अगले दिन मंगलवार को बलिदानियों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बलिदानी ड्राइवर तुलेश्वर राणा का पार्थिव शरीर गृह गांव तोकापाल ब्लॉक के आरापुर लाया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके गांव पहुंचे। स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं।
छत्तीसगढ़ सीएम ने दी बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि

हमले से 19 दिन पहले ही अमित शाह बस्तर से लौट थे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के 19 दिनों बाद नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। वे तीन दिवसीय दौरे पर 15 दिसंबर को रायपुर आए थे। पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बस्तर गए थे।
बीजापुर हमले को लेकर राजनीति शुरू
बीजापुर जिले में जवानों के बलिदान पर राजनीति शुरू हो गई है। कांगेस ने घटना को लेकर सत्ता पक्ष पर सवाल उठाए हैं। वहीं, भाजपा का कहना है कि दुख की घड़ी में कांग्रेस राजनीति न करे।
पांच वर्षों तक कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। वर्तमान में नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार बड़ी लड़ाई लड़ रही है। यह समय राजनीति करने का नहीं है।
इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जवानों की वीरता पर गर्व है। सरकार के नक्सल मोर्चे पर असमंजस नीति के कारण इतनी बड़ी क्षति उठानी पड़ी है। जवान बलिदान हुए हैं।