छत्तीसगढ़पुलिस प्रशासनप्रादेशिक

Raipur News: यातायात नियमों को लेकर पुलिस ने जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन, बस चालकों को दिए ये निर्देश

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 की शुरुआत जनवरी महीने के शुरुआत से हो गई है, जिसके तहत यातायात पुलिस रायपुर के द्वारा कृष्णा पब्लिक स्कूल, कौशल्या विहार रायपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 की शुरुआत जनवरी महीने के शुरुआत से हो गई है, जिसके तहत यातायात पुलिस रायपुर के द्वारा कृष्णा पब्लिक स्कूल, कौशल्या विहार रायपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर यातायात पुलिस रायपुर से प्रशिक्षक टी.के. भोई और आरक्षक सहदेव वर्मा ने बस चालकों और परिचालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, और मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की .

बस चालकों के दिए ये निर्देश
आपको बता दें, कि कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा पर जोर दिया गया. बस चालकों को निर्देश दिए गए, कि बच्चों को बस में चढ़ाने और उतारने के दौरान कतारबद्ध प्रक्रिया अपनाएं. साथ ही, बस संचालन के दौरान निर्धारित वर्दी और जूते पहनने का निर्देश दिया गया, वहीं सड़क पर वाहन पार्किंग से बचने और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश भी दिए गए. इस आयोजन में स्कूल के वाहन शाखा प्रभारी, 100 से अधिक बस चालक और परिचालक व यातायात पचपेड़ी नाका से आर.कृष्ण कुमार डडसेना उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था.

राजधानी में चुनौतियां हैं अधिक
वहीं यातायात ASP अनुराग झा ने Local 18 के माध्यम से बताया, कि शासन के द्वारा निर्धारित किया गया है, कि जनवरी महीने के पहले सप्ताह से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत 1 जनवरी से हो गई है जो 31 जनवरी तक यह चलेगा. वैसे तो राज्य के सभी जिलों में यह अभियान चलाया जाएगा, लेकिन अन्य जगहों की तुलना में राजधानी में यातायात संबंधी चुनौतियां और समस्याएं अधिक हैं.

साल के पहले दिन 1 जनवरी से इसकी शुरुआत हेलमेट बाइक रैली से हुई है. इस रैली के माध्यम से हेलमेट के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई है. ऐसे ही अलग-अलग वर्ग और सोसाइटी के अलग-अलग हिस्सों को लेकर बाइक रैली नियमों का पालन करते हुए निकालना, व सीट बेल्ट के लिए जागरूकता पैदा करना, और स्कूलों में पोस्टर ड्राइंग प्रतियोगिता कराना व इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं के बीच यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि उनमें जागरूकता आए. यातायात विभाग का प्रयास यही रहेगा, कि ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग यातायात नियमों को समझें, और उनका पालन करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button