खेल

Vinesh Phogat Appeal: विनेश को सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद, रेसलर की अपील पर आज CAS करेगा सुनवाई

100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई की गई विनेश फोगाट ने CAS से उन्‍हें सिल्‍वर मेडल देने की मांग की है। इस बार CAS आज सुनवाई करेगा। विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबला 5-0 के अंतर से जीता था। फाइनल से पूर्व वजन घटाने के लिए विनेश ने काफी पसीना भी बहाया था, लेकिन उनका वजन 50 किलो से अधिक रह गया।

HIGHLIGHTS

  1. 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से अयोग्य हुई थी विनेश
  2. विनेश फोगाट ने संयुक्‍त सिल्‍वर मेडल देने की मांग की
  3. विनेश की ओर से अधिवक्‍ता हरीश साल्‍वे रखेंगे पक्ष

एजेंसी, नई दिल्‍ली (Vinesh Phogat Appeal)। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल मिलेगा नहीं है। इस पर आज फैसला होगा। ओलंपिक से डिसक्‍वलिफाई किए जाने के खिलाफ विनेश फोगाट ने CAS (Court of Arbitration for Sport) में अपील दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होना है। यह सुनवाई दोपहर 1.30 बजे की जाएगी।

संयुक्त सिल्‍वर मेडल देने की मांग

विनेश फोगाट ने अपनी अपील में संयुक्त सिल्‍वर मेडल देने की मांग की है। उनकी ओर से वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हरीश साल्‍वे पक्ष रखेंगे। उम्मीद है कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जा सकता है।

naidunia_image

100 ग्राम ज्यादा था वजन

गौरतलब है कि विनेश फोगाट 50 किलो भार वर्ग मुकाबले में उतरी थी। उन्होंने सेमी फाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान को हराया था। फाइनल से पूर्व विनेश फोगाट के वजन की जांच की गई थी, जिसमें उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था और उन्‍हें ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

विनेश ने किया संन्यास का ऐलान

इधर, विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपील सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखा, ‘मां, कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।’

naidunia_image

पूरी रात की वजन कम करने की कोशिश

विनेश फोगाट ने पूरी रात वजन कम करने की कोशिश की। विनेश फोगाट मंगलवार रातभर रस्सी कूद, साइकिलिंग और सोना बाथ के सहारे अपना वजन कम करने में जुटी थीं। उनका खून भी निकाला गया, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, विनेश का पसीना निकलना बंद हो गया।

विनेश पूरी तरह से डिहाइड्रेट हो गई और वजन 50 किलो 100 ग्राम पर अटक गया। सुबह होते-होते उनके फिजियो और मुख्य कोच के हाथ पांव फूल गए। बाल काटे गए, कपड़े छोटे किए गए, क्योंकि अगर वजन और कम करने का प्रयास किया जाता तो विनेश की जान को भी खतरा हो सकता था। आखिर में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला और वे अयोग्य ठहरा दी गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button