Businessछत्तीसगढ़

Orchid Farming: किसानों के लिए कुबेर का खजाना है ऑर्किड फूल की खेती, सालाना 10 लाख का मुनाफा

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी में किसान गिरीश देवांगन और साक्षी देवांगन के द्वारा पॉलीहाउस में ऑर्किड फूल की खेती की जा रही है. इससे किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं. इस फूल की खेती कर सालाना 8 से 10 लाख रुपए का मुनाफा हो रहा है.

राजनांदगांव जिले के कोलिहापुरी के किसान के द्वारा ऑर्किड फूल की खेती की जा रही है.  इस फूल की खेती से किसानों को अच्छी खासी इनकम भी हो रही है. एक एकड़ के पॉली हाउस में इस फूल की खेती से किसान बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. खेती से होने वाले फायदे को देखकर दूसरे किसानों को भी फूलों की खेती के लिए किसान द्वारा जागरूक किया जा रहा है.

एक एकड़ में 40 से 42 हजार पौधे
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम कोलिहापुरी में किसान गिरीश देवांगन और साक्षी देवांगन के द्वारा पॉलीहाउस में ऑर्किड फूल की खेती की जा रही है. इससे किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं. इस फूल की खेती कर सालाना 8 से 10 लाख रुपए का मुनाफा हो रहा है. इस संबंध में केयरटेकर जितेंद्र निषाद ने बताया कि एक एकड़ के पॉलीहाउस में ऑर्किड की खेती की जा रही है. एक एकड़ के इस प्लांट में 40 से 42 हजार पौधे लगाते हैं.

लगभग 6 महीने में पौधा होता है तैयार 
कीटों से बचने के लिए कार्बनिक और कीटनाशक दावों का छिड़काव किया जाता है, नॉर्मल समय में 8 से 10 रुपये में एक आर्किड फूल बिकता है. इस पौधे को तैयार होने में लगभग 6 महीने लग जाते हैं, 6 महीने के बाद यह फूलना चालू हो जाता है. कोयले में इसकी खेती की जा रही है,लकड़ी के कोयले के ऊपर बेड बनाकर इसे लगाया गया है. इसके साथ ही नारियल के छिलके में भी इसकी खेती होती है, समय-समय पर पानी का छिड़काव स्पिनर के माध्यम से किया जाता है और इसकी देखभाल की जाती है.

8 से 10 लाख रुपए सालाना हो रहा मुनाफा
कोलिहापुरी के किसान के द्वारा ऑर्किड फूल की खेती की जा रही है इस फूल से किसान गिरीश देवांगन और साक्षी देवांगन को सालाना लगभग 8 से 10 लाख रुपए का मुनाफा होता है,ऑर्किड के फूल नागपुर भेजे जा रहे हैं,स्थानीय स्तर पर भी इस फूल की अच्छी खासी डिमांड है,लोग बड़ी संख्या में इस फूल की डिमांड रखते हैं,सजावट और अन्य कामों में ऑर्किड फूल का प्रयोग किया जाता है.

उद्यानिकी विभाग के सहयोग से एक एकड़ में पॉलीहाउस का निर्माण
शासन की योजना के तहत किसान के द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से एक एकड़ खेत में पॉलीहाउस का निर्माण किया गया है. इस पॉलीहाउस के माध्यम से किसान के द्वारा फूलों की खेती की जा रही है. इसमें ऑर्किड फूल लगाए गए हैं और इस फूल को नागपुर सहित अन्य स्थानीय बाजारों में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा किसान को हो रहा है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 18 लाख 88 हजार रुपए का अनुदान भी किसान को दिया गया है जिससे किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं और अन्य किसानों को भी फूलों की खेती को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button