छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने जिंदल कंपनी के स्टोर गोदाम का ताला तोड़ दिया। अंदर रखे लाखों रुपये के 400 कि.ग्रा. कॉपर को चोरी कर ले गए। स्टोर डिपार्टमेंट में इंचार्ज की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तमनार थाना क्षेत्र में स्थित जेपीएल कंपनी में स्टोर डिपार्टमेंट में इंचार्ज के पद पर पदस्थ नेमिश पटनायक ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि 2 जनवरी की रात करीबन एक बजे के आस पास जिंदल कंपनी के स्टोर से ताला तोड़कर अंदर रखे करीबन 400 कि.ग्रा. कॉपर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। स्टोर डिपार्टमेंट में इंचार्ज की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।