सूर्य गोचर से चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, मान-सम्मान के साथ मिलेगी धन-दौलत
ग्रहों के राजा सूर्य देव हर महीने क राशि से निकलकर दूसरी राशि में गोचर करते हैं. वर्तमान में वो वृश्चिक राशि में विराजमान हैं, जहां से 15 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का यह गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ होने वाला है|

ग्रहों के राजा सूर्य का 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर पर धुनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही खरमास का महीना शुरू हो जाएगा और सूर्य जब तक धनु राशि में रहेंगे तब तक खरमास रहेगा|
वहीं, 14 जनवरी को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर कर जाएंगे. सूर्य के इस अवधि यानी खरमास के दौरान का यह गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है|

सूर्य का धनु राशि में गोचर मेष राशि के जातकों के लिए लाभदायक होगा. इस समय इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. आय के स्रोत में वृद्धि होगी. कारोबार में उम्मीद के मुताबिक लाभ होगा. संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी|
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर बहुत शुभ रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियों का अंत होगा. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. करियर में सुखद बदलाव देखने को मिलेगा|
सिंह राशि के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर किसी वरदान से कम नहीं है. इस समय इस राशि के जातक जिस कार्य में हाथ लगाएंगे उसमें सफलता मिलेगी. संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. विद्यार्थियों को परीक्ष में मनचाहा परिणाम मिलेगा|
सूर्य का धनु राशि में गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को विशेष लाभ कराएगा. . कारोबार में निवेश से मनचाहा लाभ होगा. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. प्यार के रिश्तों में मिठास आएगी. वेतन वृद्धि के योग हैं. आर्थिक तंगी दूर होगी. धन लाभ संभव है|