
छत्तीसगढ़ में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गृह जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के आश्रित ग्राम नावाडीह छापरपारा में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का उदाहरण देखने को मिला। सड़क नहीं होने से एक पति को अपनी बीमार पत्नी को पांच किलोमीटर गोद में लेकर एंबुलेंस तक जाना पड़ा।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- जहां तक सड़क थी, वहां तक पहुंच गई थी एंबुलेंस
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले पर मंत्री ने कहा कि जहां तक सड़क थी, वहां एंबुलेंस पहुंच गई थी । इस गांव तक पहुंच मार्ग जनमन योजना में शामिल है, इसे जल्द स्वीकृति मिलेगी।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले इसी गांव में पंडो जनजाति के लोगों को एक गर्भवती को खाट पर अस्पताल पहुंचाना पड़ा था।