UP ByPolls: फिर चढ़ेगा यूपी का सियासी पारा, उपचुनाव की तारीखों का एलान; क्यों खाली हुईं थी ये नौ सीटें

UP Assembly By Election उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है।। यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। बता दें यह उपचुनाव 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है। जानिए क्यों खाली हुई थीं ये 10 सीटें?
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश में हुआ उपचुनाव की तारीखों का एलान
- 10 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होगी मतदान की प्रक्रिया
- महाराष्ट्र व झारखंड के साथ 23 नवंबर को होगा यूपी के नतीजों का एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (UP ByPolls) उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग झारखंड और महाराष्ट्र के साथ-साथ यूपी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भी एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा। इन सीटों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी। वहीं चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है।
प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।