छत्तीसगढ़रायपुर

Raipur Auto & E-Rikshaw Ban: ऑटो और ई-रिक्शा से मुक्त हुआ रायपुर का शास्त्री चौक.. आज से एंट्री पर पूरी तरह रोक, नया रूटमैप तय

शास्त्री चौक में बढ़ते यातायात दबाव और सुरक्षा कारणों से सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

शहर के प्रमुख स्थान शास्त्री चौक में सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 29 दिसंबर यानि आज से से यहां सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस फैसले के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. अनुराग झा ने आटो चालक संघ के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की थी, जिसमें उन्हें यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एस.एस.पी. डॉ. लाल उमेंद सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत रायपुर विश्वदीप, आर.टी.ओ. रायपुर आशीष देवांगन, और डीएसपी ट्रैफिक श्री गुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारियों का एक दल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए प्रमुख सड़कों पर पैदल निरीक्षण हेतु निकला था। इस दौरान शास्त्री चौक में सवारी आटो और ई-रिक्शा के कारण यातायात पर बढ़ते दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था कि यहां से सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। इस निरनय का परिपालन आज से शुरू हो चुका है।

Raipur Auto & E-Rikshaw Ban News: इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. अनुराग झा ने रायपुर में संचालित सवारी आटो और ई-रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों से बैठक की, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय से उन्हें अवगत कराया गया था। इस निर्णय को चालक संघ के पदाधिकारियों ने सहमति दी, और शास्त्री चौक पर सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सभी प्रकार के सवारी आटो और ई-रिक्शा वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था।

ये होगा नया रास्ता

टाटीबंध से शास्त्री चौक की ओर आने वाले सवारी आटो: ये वाहन शहीद स्मारक भवन तक जा सकते हैं और वहां से बाम्बे मार्केट कटिंग से यू-टर्न लेकर वापस टाटीबंध की ओर लौट सकते हैं।

रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो: ये वाहन कचहरी चौक तक जा सकते हैं और वहां से खालसा स्कूल टर्निंग से होकर पुनः रेलवे स्टेशन की ओर लौट सकते हैं। यदि यात्रियों को तेलीबांधा या कालीबाड़ी की दिशा में जाना हो, तो वे ऑक्सिजोन से अम्बेडकर चौक मार्ग से जा सकते हैं।

तेलीबांधा से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो: ये वाहन नगर घड़ी चौक तक जा सकते हैं और वहां से बंजारी चौक, राजभवन चौक, और अम्बेडकर चौक मार्ग से होकर वापस जा सकते हैं। जय स्तंभ चौक की ओर जाने वाले आटो बंजारी चौक-डीकेएस हॉस्पिटल-लाल गंगा शॉपिंग माल रोड से होकर आवागमन कर सकते हैं।

पचपेड़ी नाका से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो/ई-रिक्शा: ये वाहन बंजारी चौक में सवारी उतार सकते हैं और यू-टर्न लेकर वापस जा सकते हैं। रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक से राजभवन चौक, अम्बेडकर चौक, ऑक्सिजोन होकर खालसा स्कूल चौक और मरही माता चौक होते हुए यात्रा कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button