अधिवक्ता संघ रायपुर कार्यकारिणी का चुनाव की सरगर्मियां तेज है। अजय सोनी, विगत 24 वर्षो से रायपुर जिला न्यायालय मे अधिवक्ता के रूप मे व्यवसाय कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ चुनाव में सचिव पद के प्रत्याशी हैं। जिनका सघन जनसंपर्क जारी है। मतदाताओं के मध्य अपनी कई कार्य योजनाओं के साथ मैदान में हैं। प्राथमिकताओं के आधार पर उन्होंने कहा कि Advocate Protection Bill के लागू होने तक निरंतर प्रयास करने तक मेरा जारी रहेगा। इस बिल को लेकर रायपुर बार अग्रणी और प्रभावी भूमिका निभाएगा और आने वाले समय मे आप सभी की सहमति एवं विचार-विमर्श से इसे आंदोलन के स्वरूप दिया जाएगा।और जब तक Advocate Protection Bill जब लागू नहीं होता, अधिवक्ता परिवार को संघ की ओर से प्रत्येक सदस्य को प्रभावी सुरक्षा एवं सम्मान मिलेगा |
अधिवक्ता की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही और अधिवक्ता के विरुद्ध FIR के पहले पुलिस विभाग संघ को सूचित करे ऐसी व्यवस्था होगी ।
उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग को निर्मित होने के बाद लगभग 7-8 सौ नए अधिवक्ता सदस्य बने हैं परंतु बैठक व्यवस्था वैसी ही हैं फिर चाहे न्यायालय हो अन्य ट्रिब्यूनल |
हमे और अधिक बार रूम की जरूरत है जिसके लिए प्राथमिकता से काम किया जाएगा । साथ ही महिला अधिवक्ताओ के लिए सुविधायुक्त रेस्ट रूम जल्द ही तैयार किया जाएगा । अधिवक्तागण के मान सम्मान के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं होगा । जिसके लिए सख्त कार्यवाही की जाएगी।
श्री सोनी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी अधिवक्ता संघ के संविधान के अनुसार आमसभा आयोजित हो और संघ तथा कल्याण योजना का के हिसाब किताब मे पूर्ण पारदर्शिता हो जिसकी जानकारी सदस्यों को प्रतिदिन मिले | संघ की आय बढ़ाने के प्रयास सहित अधिवक्ता बीमा योजना पर कार्य करना होगा | इसके अतिरिक्त बहुत सी अव्यवस्था हैं जैसे सफाई बाथरूम पार्किंग सभी को त्वरित रूप से व्यवस्थित किए जाएगा ।