रायपुर

Raipur Mowa Overbridge closed: रायपुरवासियों के लिए बड़ी खबर, आज से इतने दिनों के लिए बंद रहेगा मोवा ओवरब्रिज, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुरवासियों के लिए बड़ी खबर, आज से इतने दिनों के लिए बंद रहेगा मोवा ओवरब्रिज, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आज से पं​डरी स्थित मोवा ओवरब्रिज बंद रहेगा। दरअसल, ओवरब्रिज का फ्लाइओवर का वजन बढ़ गया है। जिस वजह से मिलिंग मशीन से पीडब्ल्यूडी कि डामर की परतें उखाड़कर इसकी नए सिरे से डामरीकरण की जाएगी। जिसके चलते यह ब्रिज आज से 8 जनवरी तक बंद रहेगा।

मार्ग डाईवर्ड किया जाएगा

Raipur Mowa Overbridge closed आपको बता दें कि PWD विभाग डामर की परत उखाड़कर ब्रिज की मरम्मत का काम करेगी। इस काम चलते वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, और अंडरब्रिज में भी जाम लगेगा। ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर से अनुमति ली है।

PWD विभाग ने ओवरब्रिज की मरमत के लिए 81 लाख का टेंडर जारी किया है। डामर की परत उखाड़ने का काम आज से शुरू हो जाएगा। बता दें कि ओवरब्रिज के शुरू होने के बाद वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, जिससे अंडरब्रिज में जाम लगेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button