NewsPoliticsराष्ट्रीयविशेष

गठबंधन तोड़ने तक की धमकी… उद्धव ठाकरे से क्यों नाराज अबू आजमी? अखिलेश यादव तक पहुंचाई शिकायत

उद्धव गुट के नेता ने बाबरी पर किया पोस्ट तो भड़के अबू आजमी, बोले- MVA का हिस्सा बनना गवारा नहीं

शिवसेना यूबीटी के एमएलसी मिलिंद नार्वेकर के पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना गवारा नहीं है.

समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी कहते हैं कि हम महाविकास आघाडी से नाराज हैं। हम बाहर निकलेंगे और इस पर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे।

महाराष्ट्र में करारी हार के बाद महाविकास आघाड़ी के भीतर फूट पड़ने लगी है। समाजवादी पार्टी के विधायक महाविकास आघाड़ी से नाराज हैं और उन्होंने अपनी शिकायत अखिलेश यादव तक पहुंचा दी है। महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष अबू आजमी यहां तक कह रहे हैं कि हम गठबंधन से बाहर निकलेंगे। फिलहाल गेंद अखिलेश यादव के पाले में डाल दी गई है।

महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं, जिसमें एक खुद अबू आजमी, जो मुंबई के मानखुर्द-शिवाजीनगर का प्रतिनिधित्व करते हैं और दूसरे रईस शेख हैं, जो ठाणे जिले के भिवंडी पूर्व से चुने गए हैं। दोनों ही विधायकों ने एमवीए से गठबंधन तोड़ने का पक्ष रखा है।

बता दें कि बाबरी विध्वंस को लेकर शिव सेना यूबीटी एमएलसी मिलिंद नार्वेकर ने पोस्ट किया. उन्होंने बाबरी विध्वंस की एक तस्वीर अपने एक्स हैंडल से पोस्ट की और कैप्शन में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का यह कथन भी लिखा. नार्वेकर ने लिखा, “मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने ऐसा किया.” नार्वेकर द्वारा पोस्ट किए गए कार्ड में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और उनकी तस्वीरें भी शामिल थीं.

अबू आजमी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “समाजवादी पार्टी को महाराष्ट्र में अकेले चलना गवारा है लेकिन महाविकास अघाडी में रहते हुए शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हरगिज गवारा नहीं.”

‘सभी धर्माों की वजह से जीते थे लोकसभा’
इससे पहले समाजवादी पार्टी विधायक रईस शेख ने भी मिलिंद नार्वेकर के बयान पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि कल मिलिंद नाोर्वेकर जो कि शिवेसना-यूबीटी के नेता हैं और बड़े पदाधिकारी हैं. उद्धव ठाकरे के करीबी हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया, 6 दिसंबर को बाबरी मस्दिद की जो शहादत हुई थी, उस पर लिखा कि उन्हें अभिमान है. हमने शिवेसना- यूबीटी को याद दिलाया है. आपका साथ सभी धर्म के लोगों ने दिया. सभी लोगों ने वोट दिया, आपके इतने सांसद और विधायक निर्वाचित हुए. इस तरह कट्टर हिंदुत्ववादी स्टैंड ले रहे हैं तो हमें सोचना होगा.

गठबंधन को लेकर अबू आजमी ने क्या कहा?

महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी कहते हैं कि हम महाविकास आघाडी से नाराज हैं। हम बाहर निकलेंगे और इस पर वरिष्ठ नेता निर्णय लेंगे। हमने अपनी बात अखिलेश यादव तक पहुंची दी है। बाबरी विध्वंस हमारे लिए ब्लैक डे है।सपा विधायक रईस शेख कहते हैं- ‘बाबरी मस्जिद पर उद्धव सेना के रुख से हम परेशान हैं। उद्धव ठाकरे धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को स्वीकार करके एमवीए का हिस्सा बने। हमने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। अगर उद्धव ठाकरे बाबरी मस्जिद पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते हैं तो हमें इस बारे में सोचना होगा। हमने अखिलेश यादव को सूचित कर दिया है जल्द ही फैसला लेंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button