बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार के विरोध में सनातन हिंदू पंचायत रायपुर के तत्वाधान में मंगलवार को दोपहर दो बजे मरीन ड्राइव से विशाल आक्रोश रैली निकाली गई एवं माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने हिस्सा लिया।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का आक्रोश राजधानी में देखने को मिला। सनातन हिंदू पंचायत के बैनरतले आयोजित आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और मरीन ड्राइव से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें चिन्मय प्रभु की बिना शर्त रिहाई, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों के विध्वंस को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के लिए कूटनीतिक पहल करने की मांग की है। रैली से पहले मरीन ड्राइव में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में भी बड़ी संख्या में लोग रहे और पूरे सड़क पर कुर्सियां लगाकर बैठे रहे। इस दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा की निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
आरएसएस के मध्यक्षेत्र के संघचालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना के नेतृत्व में आयोजित इस आक्रोश रैली में छत्तीसगढ़ बंग समाज, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, चेंबर अॉफ कामर्स, गायत्री परिवार सहित सनातन हिन्दू पंचायत के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।रैली में उपस्थित संत समाज और वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने हिंदू समाज को संगठित रहकर इस लड़ाई को धर्मनिरपेक्षता और मानवता की रक्षा के लिए आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।