
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय आज मंत्रिमंडल की बैठक लेंगे। इस बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें ओबीसी आरक्षण को लेकर अध्यादेश पेश किए जाने पर मंजूरी की संभावना है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे महानदी मंत्रालय भवन में होगी। इसमें ओबीसी आरक्षण को लेकर तैयार किए गए अध्यादेश को पेश किए जाने व मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग 15 दिसंबर के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बताते चलें कि इसके पहले मंत्री परिषद की बैठक 26 नवंबर को हुई थी, जिसमें कई निर्णय लिए गए थे।
पहले आरक्षण की सीमा 25% निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 50% कर दिया गया है; यह कदम राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सिफारिशों पर आधारित है|