Legends League Cricket Live Streaming: फिर से मैदान पर दिखेगा गब्बर-रैना का जलवा, फ्री में ऐसे देख सकते हैं मैच

लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू हो रहा है। फाइनल 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे। भारत के चार शहरों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। इनमें जोधपुर सूरत जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं। कुल 6 टीम लीग में हिस्सा लेंगी। इनके कप्तानों की घोषणा की जा चुकी है। फैंस पूर्व क्रिकेटरों का जलवा देखने को बेकरार हैं।
HIGHLIGHTS
- भारत के चार शहरों में आयोजित की जाएगी लीग
- 20 सितंबर से शुरू होगी लीग
- 16 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 20 सितंबर से 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 25 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 200 पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के सारे मैच भारत के चार शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इनमें जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं।
गौरतलब हो कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सभी 6 टीमों के कप्तानों की घोषणा की गई। हाल ही में संन्यास लेने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी कप्तानी मिली है। इसके अलावा सुरेश रैना, इयान बेल, इरफान पठान और हरभजन सिंह भी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।