अब छत्तीसगढ़ में भी होगी फिल्म सिटी बनने की शुरुआत…
माना तूता का किया गया चयन
केंद्रीय सरकार ने छत्तीसगढ़ को दो बड़ी सौगातें दी हैं. जिसमें सबसे अहम फैसला छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर किया गया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव पहले ही पास हो गया था, लेकिन अब तक फंड जारी नहीं हुआ था, अब केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ पर्यटन विकास के लिए 147.66 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है.
जिसके बाद रायपुर में फिल्म सिटी बनने का रास्ता अब साफ हो गया है. मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए साय सरकार को 147.66 करोड रुपए का फंड जारी कर दिया है. लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ इस फंड के इंतजार में बैठा था. छत्तीसगढ़ को यह फंड स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत मिला है, जिसके तहत 95.79 करोड़ रूपए की लागत रायपुर के माना-तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा|
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की पर्यटन गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट योजना के तहत राजधानी रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसॉर्ट और नेचर सिटी के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे जिसके परिप्रेक्ष में फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 147.66 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के लिए फिल्म सिटी का निर्माण यहां संभावनाओं के द्वार खोलेगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कई बॉलीवुड और बेव सीरीज की शूटिंग हो चुकी है, यहां की लोकेशन फिल्म निर्माताओं को पसंद आती है, ऐसे में फिल्म सिटी का निर्माण होने से राज्य के लोगों को रोजगार भी मिलेगा, जबकि यहां फिल्मों की शूटिंग के लिए भी रास्ता और आसान होगा.
फिल्म निर्माता निर्देशकों ने भी इस पहल को छत्तीसगढ़ के लिए अच्छा बताते हुए स्वागत किया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में ही फिल्म सिटी का निर्माण होने से मेकिंग में बहुत मदद मिलेगी. क्योंकि अभी भी फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़ा घर, थाना, अस्पताल, बड़ा ऑफिस जैसी इमारतों को देखने के लिए जरूरत पड़ती है. लेकिन अब इन सब का रास्ता साफ हो जाएगा. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ प्राकृति से भरा पूरा राज्य है, जहां जंगल से लेकर पहाड़ तक सबकुछ मौजूद है. इसलिए यहां फिल्म सिटी का निर्माण उपयोगी साबित होगा.
पर्यटन मंत्रालय,भारत सरकार के इस ठोस कदम से छत्तीसगढ़ में फिल्म मेकिंग और फिल्म टूरिज्म के लिए फिल्म सिटी निर्माण के माध्यम से अपार संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। यह सफलता छत्तीसगढ़ के पर्यटन विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और राज्य को एक वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में नए अवसर खोल रही है।