Bihar Jamin Survey: बस एक कागज की दरकार! जमीन मालिकों को काटने पड़ रहे कार्यालयों के चक्कर, सर्वे में फंस सकती है बात

Bihar Land Survey बिहार में जमीन सर्वे को लेकर भूमि मालिकों (Land Owner) को आए दिन किसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब एक कागज की वजह से जमीन मालिकों को डीसीएलआर ऑफिस से लेकर ब्लॉक तक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अगर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो सर्वे के दौरान बात फंस सकती है।
HIGHLIGHTS
- बिचौलियों की वजह से हो रही भारी परेशान
- सर्वे कार्य की रफ्तार चल रही काफी धीमी
वारिसलीगंज (नवादा)। वारिसलीगंज प्रखण्ड में सर्वे कार्य की रफ्तार काफी धीमी गति से चल रही है। यह रैयतों के पास कागजातों की कमी कारण हो रहा है। हर जमीन मालिक के पास बस एक कागजात की कमी पड़ रही है। वह है दाखिल-खारिज की।
दरअसल, कई जमीन मालिकों को खाता खेसरा में हुई गड़बड़ी को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। दूसरी ओर, बिचौलिए भी पीछे से दौड़ लगा रहे हैं। खतियान की नकल प्राप्त करने के लिए वे नवादा में ब्लॉक में लगातार आवाजाही कर रहे हैं।