Hrithik Roshan और सुजैन के तलाक की असली वजह का जायद खान ने किया खुलासा, सबा आजाद को लेकर कही ये बात

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान एक जमाने में बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक माने जाते थे। शाह रुख और गौरी के बाद अगर किसी की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी तो वह ये दोनों थे। हालांकि इनके तलाक की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था। वहीं अब जायद ने ऋतिक और सुजैन के अलग होने की असल वजह बताई है।
HIGHLIGHTS
- बचपन के दोस्त थे ऋतिक और सुजैन
- 14 साल तक टिकी थी दोनों की शादी
- जायद खान ने बताया क्यों हुए थे अलग
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के हैंडसम लुक्स की पूरी दुनिया दिवानी है, लेकिन वह अगर कभी किसी के प्यार में दीवाने हुए थे, तो वह थीं सुजैन खान (Sussanne Khan), जिनके साथ उनका तलाक, शादी से भी ज्यादा चर्चा में रहा। एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद इन्होंने साल 2000 में शादी कर ली थी, मगर 2014 में अलग भी हो गए। वहीं, अब जायद खान ने इनके अलग होने के असल कारण का खुलासा किया है।
ऋतिक ने करियर के पीक पर ही सुजैन से शादी कर ली थी, जो कि उनकी चाइल्डहुड स्वीटहार्ट रही हैं। हालांकि, इनके एक दूसरे से अलग होने की खबर फैंस के लिए किसी हार्ट ब्रेक से कम नहीं थी। वहीं, अब सुजैन के एक्टर भाई जायद ने बताया है कि दोनों के अलग होने के फैसले पर परिवार का क्या रिएक्शन रहा था। इसी के साथ जायद ने ऋतिक की करेंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) पर भी टिप्पणी की।