अवैध निर्माण में जवाब न दाखिल करने पर अफसर-अभियंताओं को फटकार, अवैध निर्माण पर कार्रवाई के आदेश

Lucknow Development Authority लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माण के मामलों में सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं को जमकर फटकार लगाई। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रवर्तन अनुभाग की मासिक समीक्षा बैठक में कहा कि जोन द्वारा जवाब नहीं दाखिल किये जाने से कई प्रकरण विचाराधीन रहते हैं जिससे अवैध निर्माणकर्ताओं को बढ़ावा मिलता है।
- एलडीए उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
- उपाध्यक्ष ने मांगा कार्रवाई का ब्योरा
लखनऊ। अवैध निर्माण के मुकदमों में जवाब न दाखिल करने वाले अफसर व अभियंताओं ने बुधवार को खूब खरी-खोटी सुनी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रवर्तन अनुभाग की मासिक समीक्षा बैठक में कहा कि जोन द्वारा जवाब नहीं दाखिल किये जाने से तमाम प्रकरण विचाराधीन रहते हैं, जिससे अवैध निर्माणकर्ताओं को बल मिलता है।
जोनल अधिकारियों, अभियंताओं व पेशकारों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए कहा कि एक माह के अंदर सभी लंबित प्रकरणों में जवाब दाखिल हो जाना चाहिए। उपाध्यक्ष ने बारी-बारी से सभी अधिकारियों से जवाब तलब किया, उनसे बीते दो महीनों में अवैध निर्माण के खिलाफ की गयी कार्रवाई का ब्योरा मांगा।