Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल बहराइच का धर्मराज, मां ने रोते हुए बताई ये बातें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड आरोपित गंडारा निवासी धर्मराज कश्यप उर्फ ननके और शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके मकान बने हुए हैं। 19 वर्षीय शिवा की मां सुमन की मानें तो वह पुणे में कबाड़ का काम करता था। वह छह साल से मुंबई में रह रहा था और बहुत कम ही गांव आता था।
HIGHLIGHTS
- मेहनत-मजदूरी करने की बात कहकर ‘परदेश’ गए थे बहराइच के दोनों युवक
- दीपावली में दोनों युवकों ने कही थी घर आने की बात
- दोनों आरोपितों के परिवारजन की हालत भी ठीक नहीं
बहराइच। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत गंडारा गांव निवासी दो युवकों का नाम सामने आने के बाद आरोपियों के परिवारजन व ग्रामीण स्तब्ध हैं। परिवार की माली हालत ठीक न होने के चलते दोनों मेहनत मजदूरी करने की बात कहकर ‘परदेश’ गए थे। दोनों युवक कब और कैसे कुख्यात अपराधी लारेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आए, यह स्थानीय लोगों के लिए अबूझ पहेली है। पुलिस परिवार के मोबाइल नंबरों के रिकॉर्ड खंगाल रही है। फिलहाल, यहां दोनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।
महाराष्ट्र में अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता की हत्या में आरोपित गंडारा निवासी धर्मराज कश्यप उर्फ ननके और शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके मकान बने हुए हैं। 19 वर्षीय शिवा की मां सुमन की मानें तो वह पुणे में कबाड़ का काम करता था।