UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शुरू हुईं तैयारियां, विभागीय अधिकारी को किया गया अलर्ट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां शुरू विभागीय अधिकारियों को किया गया अलर्ट। बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए 514 इंटर कॉलेजों का सत्यापन शुरू। तहसील स्तरीय जांच समिति को 15 अक्टूबर तक सत्यापन रिपोर्ट जमा करनी है। बोर्ड परीक्षा से संबंधित कार्यों को तेजी से निपटाया जा रहा है। डीआइओएस मऊ रमेश कुमार सिंह ने बताया- बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण के लिए सत्यापन की प्रक्रिया गतिमान है।
HIGHLIGHTS
- केंद्र निर्धारण से पहले 514 माध्यमिक विद्यालयाें का सत्यापन कार्य शुरू
- तहसील स्तरीय समिति को प्रेषित की गई सूची
- रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगी आगे की प्रक्रिया
संवाद सहयोगी, मऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 की जमीनी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बोर्ड परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए जिले के 514 इंटर कॉलेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्तर से तहसील स्तरीय जांच समिति को सभी इंटर कालेजों की सूची सौंप दी गई है।
बोर्ड परीक्षा की तैयारियाें को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी विभागीय कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।