उत्तर प्रदेश
बहराइच हिंसा के बाद STF चीफ ने डाला डेरा, इंटरनेट सेवा की गई ठप… पढ़ें कल से अब तक क्या-क्या हुआ?
Bahraich Violence बहराइच में रविवार को हुई हिंसा के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सोमवार को मृतक राम गोपाल मिश्र का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने अपराधियों को फांसी देने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। जानिए अब तक क्या-क्या हुआ है।
बहराइच। रविवार को एक युवक की मौत के बाद बहराइच में माहौल बिगड़ गया है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सोमवार को जब युवक राम गोपाल मिश्र का शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। लोग आक्रोशित हो उठे। हजारों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।