IND W vs NZ W: टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस देश की मेजबानी करेगा भारत, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल

IND W vs NZ W विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय महिल क्रिकेट टीम क्या करेगी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया। इस महीने के आखिरी में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 इन दिनों दुबई में खेला जा रहा है। भारतीय महिल क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए जद्दोजहद कर रही है। टूर्नामेंट के बार भारतीय महिला टीम क्या करेगी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात का खुलास कर दिया है। इस महीने के आखिरी में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सोमवार को BCCI ने वनडे सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को और आखिरी वनडे 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगी। साथ ही टॉस दोपहर 1 बजे होगा। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।