IND vs NZ Test: R Ashwin के निशाने पर WTC का वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ेंगे
R AshwinL भारत-बांग्लादेश के बीच हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। अब अश्विन से न्यूजीलैंड दौरे पर भी ये ही उम्मीदें हैं कि वह कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर इतिहास रचेंगे। आइए जानते है अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ किन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- IND vs NZ: R Ashwin के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड
- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन 3 विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास
- R Ashwin WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravichandran Ashwin WTC Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूहर से होना है। यह सीरीज भारत के लिए अहम होनी है। इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया की कोशिश घर में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी। पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें आर अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है।
दिग्गज ऑफ स्पिनर अश्विन को 3 विकेट की दरकार हैं और पहले टेस्ट में अगर वह तीन विकेट ले लेते हैं तो वह WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।