Shravasti News: छात्रा वैष्णवी राणा ने संभाली वार्डेन की कुर्सी, छात्राओं को पढ़-लिखकर समाज व देश की सेवा करने की कही बात
मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भिनगा की छात्रा वैष्णवी राणा को बुधवार को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन के लिए विद्यालय का वार्डेन बनाया गया। कुर्सी पर बैठने के बाद बालिका ने शिक्षण कार्य को और रुचिकर कैसे बनाया जाए उस पर दिशा-निर्देश दिए। वार्डेन की कुर्सी पर बैठने के बाद छात्रा वैष्णवी ने पद के दायित्वों के निर्वहन की जानकारी ली।
श्रावस्ती। मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भिनगा की छात्रा वैष्णवी राणा को बुधवार को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन के लिए विद्यालय का वार्डेन बनाया गया। कुर्सी पर बैठने के बाद बालिका ने शिक्षण कार्य को और रुचिकर कैसे बनाया जाए उस पर दिशा-निर्देश दिए।
वार्डेन की कुर्सी पर बैठने के बाद छात्रा वैष्णवी ने पद के दायित्वों के निर्वहन की जानकारी ली। इसके अलावा छात्राओं व अभिभावकों की समस्याएं भी सुनीं। छात्रा ने कई अभिभावकों का डीबीटी के मध्यम से पैसे बैंक खाते में न पहुंचने पर शिक्षकों को निर्देश दिए।