AUTOMOBILE

Vehicle Sales: September में भी आई वाहनों की बिक्री में नौ फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट, FADA ने जारी की रिपोर्ट

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट (FADA September report) जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 में मंथली बेसिस पर Vehicle Sales में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन ईयरली बेसिस पर बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. FADA ने September 2024 में वाहनों की बिक्री पर जारी की रिपोर्ट
  2. बीते महीने वाहनों की बिक्री में आई 9 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फाडा की ओर से September 2024 के दौरान मंथली बेसिस पर देशभर में वाहनों की बिक्री पर रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। किस सेगमेंट ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर किस तरह का प्रदर्शन किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में September 2024 के दौरान कुल 1723330 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्‍टर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गिरावट के बाद भी सबसे ज्‍यादा बिक्री दो पहिया वाहन सेगमेंट में हुई है। इसके बाद निजी वाहन की बिक्री सबसे ज्‍यादा दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button