Mahindra Thar Roxx में मिलेगा Mocha brown रंग के इंटीरियर का विकल्प, डिलीवरी में लगेगा कितना समय, पढ़ें खबर
Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से अगस्त में लॉन्च की गई Thar Roxx के इंटीरियर में नए रंग का विकल्प दिया गया है। एसयूवी के इंटीरियर में कितने रंगों का विकल्प मिलेगा। इसकी बुकिंग कब से शुरू की जाएगी और डिलीवरी में कितना समय लगेगा। आइए जानते हैं।
HIGHLIGHTS
- Mahindra Thar Roxx की बुकिंग तीन अक्टूबर से शुरू होगी
- अब मिलेगा Mocha Brown रंग के इंटीरियर का विकल्प
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra की ओर से कई बेहतरीन वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से अगस्त महीने में लॉन्च की गई Mahindra Thar Roxx के इंटीरियर में नए रंग का विकल्प भी दिया गया है। किस रंग के विकल्प के साथ इसे खरीदा जा सकता है। एसयूवी की बुकिंग और डिलीवरी कब से शुरू होंगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
मिला नए रंग का विकल्प
Mahindra Thar Roxx के इंटीरियर के लिए अब ग्राहकों के पास Mocha Brown रंग का विकल्प (Mahindra Thar Roxx Mocha Brown Interior) भी दे दिया गया है। इसके पहले कंपनी ने एसयूवी को सिर्फ Ivory रंग के इंटीरियर के साथ लॉन्च किया था। हल्के रंग में होने के कारण कई लोगों को इस बात से समस्या था कि Ivory रंग काफी जल्दी गंदा हो सकता है। लेकिन अब डार्क रंग के तौर पर Mocha Brown का विकल्प भी दे दिया गया है।