खेल
IND vs BAN: मोमिनुल हक ने शतक ठोक बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कानपुर में खास काम करने वाले दूसरे बल्लेबाज, खत्म किया 20 साल का सूखा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेशी बल्लेबाज मोमिनुल हक ने कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शतक जमाया है। मोमिनुल का ये शतक मुश्किल हालात में आया है। जब भारतीय गेंदबाज हावी हैं और लगातार विकेट ले रहे हैं तब बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच पर पैर जमाए और शतक ठोक रिकॉर्ड बना दिया।
बारिश के कारण इस मैच के दूसरे और तीसरे दिन खेल नहीं हो सका था। दोनों दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। पहले दिन डेढ़ सेशन का खेल ही हो सका था। इसके बाद सीधे चौथे दिन खेल शुरू हुआ और पहले ही सेशन में मोमिनुल ने शतक पूरा कर लिया।