Tumbbad Box Office Day 3: तुम्बाड ने री-रिलीज से उड़ाया गर्दा, पहले वीकेंड 125 प्रतिशत ज्यादा कमा कर रचा इतिहास

फिल्मों का अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिलता है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण राज्य से आई ज्यादातर फिल्में धमाकेदार कलेक्शन करती हैं। इन दिनों साउथ की बड़ी फिल्म गोट का जलवा देखने को मिल रहा है। इसके बीच तुम्बाड फिल्म आई है जिसके हॉरर और थ्रिल का कॉन्सेप्ट लोगों के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है।
HIGHLIGHTS
- ‘तुम्बाड’ के कलेक्शन में आया उछाल
- एक गांव के राक्षस को पूजने की है कहानी
- री-रिलीज में भी पसंद की जा रही फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tumbbad Box Office Collection Day 3: सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ ने सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के बाद भी कमाल कर दिया है। हर दिन ये मूवी धमाकेदार कलेक्शन के साथ आगे बढ़ती नजर आ रही है। छह साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को एक हफ्ते में 10 करोड़ कमाने में भी मशक्कत करनी पड़ी थी, जबकि री-रिलीज के पहले ही वीकेंड में फिल्म बुलेट की रफ्तार से आगे बढ़ती नजर आ रही है।
‘तुम्बाड‘ की कहानी गांव के एक परिवार के लोगों के राक्षस की पूजा करने पर आधारित है। फिल्म को री-रिलीज में पहले से भी ज्यादा प्यार मिल रहा है। ‘तुम्बाड’ मूल रूप से 2018 की रिलीज फिल्म है। छह साल पहले ओपनिंग वीक में इस फिल्म ने जितनी कमाई कर डाली थी, अब छह साल बाद इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में उतने के ही बराबर का बिजनेस किया है।