India vs Bangladesh: कानपुर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड? क्या है सबसे बड़ा टोटल? बस एक क्लिक पर जानिए सब कुछ
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कानपुर में खेला जा रहा है। कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम काफी ऐतिहासिक है। इस मैदान पर कई रोमांचक और ऐतिहासिक मैच हुए हैं। भारत ने यहां अपना पिछला मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जो ड्रॉ रहा था। जानिए इस स्टेडियम के सारे आंकड़े।
HIGHLIGHTS
- IND VS BAN: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है दूसरा मैच
- IND VS BAN: भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड है शानदार
- IND VS BAN: भारत ने साल 2021 में खेला था इस मैदान पर अपना आखिरी मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज से सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। इस मैच को जीत टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। मेजबान टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली है। कानपुर में वह एक और जीत हासिल कर सीरीज कब्जाना चाहेगी। इससे पहले फैंस जानना चाहेंगे कि कानपुर में भारत का रिकॉर्ड्स कैसा है?
कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। यहां भारत ने कई ऐतिहासिक मैच खेले हैं। भारत ने साल 2021 में यहां अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जो ड्रॉ रहा था। भारत ने अभी तक इस मैदान पर कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से सात में उसे जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 13 मैच ड्रॉ रहे हैं।